मेजर जनरल मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन का प्रभार संभाला |

मेजर जनरल मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन का प्रभार संभाला

मेजर जनरल मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन का प्रभार संभाला

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 01:13 PM IST, Published Date : November 13, 2024/1:13 pm IST

जम्मू, 13 नवंबर (भाषा) मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा की रक्षा का जिम्मा संभालने वाले रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पद संभाला।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मेजर जनरल मुखर्जी ने 25 इन्फैन्ट्री डिवीजन के तौर पर पहचानी जाने वाली ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन की कमान संभाली, जिसका मुख्यालय राजौरी शहर में है।

जम्मू में स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मेजर जनरल मुखर्जी ने प्रभार संभालने के बाद सभी सैनिकों से ‘‘परिचालन उत्कृष्टता का पालन करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए युद्ध की तैयारी बनाए रखने’’ का आग्रह किया।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)