कोलकाता, 23 जुलाई (भाषा) कोलकाता और बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस की सेवा का निलंबन बुधवार तक जारी रहेगा। पूर्वी रेलवे ने पड़ोसी देश से प्राप्त संदेश का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘बांग्लादेश से प्राप्त संदेश’ के अनुसार कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं बुधवार तक रद्द रहेंगी।
मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं शनिवार से ही निलंबित हैं। सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह ट्रेन रविवार को नहीं चलती है।
इसके अलावा रविवार को पखवाड़े में एक बार चलने वाली कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा भी रद्द कर दी गई।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)