इंफाल, 21 जनवरी (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मंगलवार को लोगों से राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर मणिपुर के गौरव और सम्मान को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया |
21 जनवरी 1976 को मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल हुआ था |
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा ”1972 में मणिपुर ने आज ही के दिन भारतीय संघ में पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल किया जो हमारे इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर अपने इस खूबसूरत राज्य के गौरव और सम्मान को बनाए रखने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लेते हैं।’’
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूर्वोत्तर रा़ज्य पिछले काफी समय से जातीय हिंसा झेल रहा है।
मई 2023 से ही पूर्वोत्तर राज्य में जारी जातीय हिंसा में अबतक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
मणिपुर स्थापना दिवस के अवसर पर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गयी शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
”राज्य दिवस के मौके पर मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी गयी शुभकामनाओं के लिए मणिपुर के लोगों की तरफ से उनका हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं। आपके प्रोत्साहन व समर्थन के लिए धन्यवाद, आपके नेक शब्द हमें मणिपुर व भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास जारी रखने को प्रेरित करते हैं।’’
भाषा
नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)