असम के कोकराझार में हथियार बरामदगी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार |

असम के कोकराझार में हथियार बरामदगी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

असम के कोकराझार में हथियार बरामदगी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 01:08 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 1:08 pm IST

गुवाहाटी, 30 दिसंबर (भाषा) असम के कोकराझार जिले से सोमवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हथियार बरामदगी के एक मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोकराझार जिले में 25 दिसंबर को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को गिरफ्तार किया गया अरोपी कथित तौर पर इसी मामले में समूह का हिस्सा था।

एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया कि असम एसटीएफ द्वारा कोकराझार पुलिस की सहायता से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन प्रघात’ के दौरान यह सफलता हासिल हुई है।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जिले के भोडेयागुरी क्षेत्र निवासी गाजी रहमान (35) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

महंत ने कहा, ‘‘एसटीएफ न्याय सुनिश्चित करने और इस मामले से जुड़े सभी व्यक्तियों को पकड़ने के प्रयास जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

कोकराझार जिले के नामपारा इलाके से 25 दिसंबर को एक आतंकवादी नेटवर्क के दो संदिग्ध सदस्यों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था।

असम पुलिस ने 17-18 दिसंबर की रात समन्वित अंतर-राज्यीय अभियान में एक बांग्लादेशी सहित आठ कट्टरपंथियों को गिरफ्तार कर देश भर में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ‘स्लीपर सेल’ स्थापित करने के प्रयास का भंडाफोड़ किया था।

‘ऑपरेशन प्रघात’ कथित आतंकवादियों, कट्टरपंथियों और आतंकी गिरोह के खिलाफ शुरू किया गया एक बहु-राज्यीय अभियान है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers