नई दिल्ली: Mahua Moitra Post on Swiggy हमेशा पीएम मोदी पर हमला बोलने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्विगी के खिलाफ मामला दर्ज की है। उन्होंने अपने शिकायत में कहा कि महंगी आइसक्रीम ऑर्डर की थी, लेकिन डिलीवरी के समय आइसक्रीम पिघल गई जिसे खाया नहीं जा सकता था।
Mahua Moitra Post on Swiggy महुआ मोइत्रा ने अपनी पोस्ट में स्विगी को टैग करते हुए कहा कि या तो उन्हें पैसे वापस किए जाएं या आइसक्रीम दोबारा भेजी जाए। उन्होंने लिखा, “मैंने महंगी आइसक्रीम ऑर्डर की थी, लेकिन यह खराब हालत में पहुंची। कृपया इसे जल्द से जल्द सही करें।”
स्विगी ने उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उनसे डिटेल मांगी। ये मामला अभी सुलटा या नहीं ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं। उनका मूड क्यों खराब हुआ? इसकी जानकारी उन्होंने खुद जनता जनार्दन को दी। सांसद महुआ मोइत्रा ने स्विगी को जमकर फटकार लगाई।
Sorry @Swiggy -you’ve got to up your game. Unacceptable that I ordered expensive Minus Thirty mini sticks ice cream & it arrives spoilt and inedible. Expecting a refund or replacement asap .
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) January 16, 2025
Follow us on your favorite platform:
इसरो ने विकास तरल इंजन को पुनः चालू करने संबंधी…
59 mins ago