Mahua Moitra ED Latest 3rd Summons | ED Latest Summon: केजरीवाल की तरह इस महिला नेत्री ने तीसरी बार ठुकराया ED का समन.. बताया लोकसभा चुनाव प्रचार में खुद को व्यस्त..

ED Latest Summon: केजरीवाल की तरह इस महिला नेत्री ने तीसरी बार ठुकराया ED का समन.. बताया लोकसभा चुनाव प्रचार में खुद को व्यस्त..

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2024 / 12:52 PM IST
,
Published Date: March 28, 2024 12:52 pm IST

कोलकाता: टीएमसी की महिला नेत्री महुआ मोइत्रा प्रवर्तन निदेशालय (Mahua Moitra ED Latest 3rd Summons) के समन के तीसरी बार अनदेखी की हैं। उन्हें दिल्ली स्थित दफ्तर में पूछगताछ के लिए तालाब किया गया था लेकिन वह उपस्थित होने के बजाये गुरुवार यानी आज पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में प्रचार करेंगी। यह जवाब खुद उन्होंने ईडी कजो दिया हैं। महुआ मोइत्रा ने ईडी के समन को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वो गुरुवार को कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के चलते प्रचार करेंगी। बता दें, मोइत्रा को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

UP Latest News: लड्डू गोपाल को लगी चोट तो एम्बुलेंस से लेकर पहुंचा अस्पताल.. फूट-फूट कर रोया, बोला “ठीक कर दो साहेब”.. देखें Video

गौरतलब हैं कि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) (Mahua Moitra ED Latest 3rd Summons) उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए मोइत्रा और दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को समन जारी किया था।

Ram Lakhan Singh Kushwaha: इस पार्टी के स्टार प्रचारक ने ही थाम लिया BJP का दामन.. चार बार से रह चुके हैं सांसद..

बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंदकेजरीवाल को लगातार नौ दफे पूछतछ के लिए उपस्थित होने समन भेजा था लेकिन वह नहीं हुए। आखिर में उन्हें ईडी ने हिरासत में ले लिया था। फ़िलहाल अरविन्द केजरीवाल सीएम पद पर बने हुए हैं और ईडी की कस्टडी में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp