CM Vishnu deo Sai Statement

CM Vishnu Deo Sai Statement: ‘जब तक BJP सरकार में रहेगी, तब तक महतारी वंदन योजना जारी रहेगा..’, CM साय का बड़ा बयान

CM Vishnu deo Sai Statement: 'जब तक BJP सरकार में रहेगी, तब तक महतारी वंदन योजना जारी रहेगा..', CM साय का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2024 / 03:43 PM IST
,
Published Date: May 3, 2024 3:43 pm IST

CM Vishnu deo Sai Statement: सुरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दौरे पर रहे। जहां प्रेमनगर के हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित विजय संकल्प आमसभा में शिरकत किए। वहीं जनसभा को संबोधित किए और सरगुजा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के पक्ष में वोट की अपील किए। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस को लबरा पार्टी कहा।

Read more: Jairam Ramesh Tweet : ‘उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़’..! रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम रमेश ने दिया ऐसा ट्वीट, स्मृति ईरानी को लेकर कही ये बात

उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार फिर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ही भ्रष्टाचारी है। यही वजह है कि भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा एप मामले में एफआईआर दर्ज हो चुका है।

Read more: Health Tips : सुबह उठते ही भूल से भी न पीएं कॉफी, वरना झेलनी पड़ सकती है ये परेशानियां… 

CM Vishnu deo Sai Statement: कांग्रेस पार्टी लगातार झूठा प्रचार कर रही है। जिस प्रकार सरगुजा वासियों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया। इसी प्रकार पूरे प्रदेश में इस बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ करना है और भाजपा को पूरे 11 लोकसभा सीटों पर जीत दिलानी है। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यह योजनाएं जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक लगातार जारी रहेगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो