मकान निर्माण के लिए आर्थिक मदद मिलने में देरी पर किसान ने खुदकुशी की | Mahisagar News Gujarat: Farmer commits suicide over delay in getting financial assistance for construction of houses

मकान निर्माण के लिए आर्थिक मदद मिलने में देरी पर किसान ने खुदकुशी की

मकान निर्माण के लिए आर्थिक मदद मिलने में देरी पर किसान ने खुदकुशी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : January 4, 2021/9:44 am IST

महिसागर, चार जनवरी (भाषा) गुजरात के महिसागर जिले में 70 वर्षीय एक किसान ने एक सरकारी योजना के तहत आवंटित मकान के निर्माण के लिए धन जारी होने में देरी पर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सैकड़ों की संख्या में हो रही कौओं की मौत, लोगों…

पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिसागर के वंदरवेड गांव के रहने वाले बलवंतसिंह चरण ने शनिवार शाम को बाकोर तालुका पंचायत के कार्यालय की दूसरी मंजिल में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी।

बाकोर तालुका थाने के उप-निरीक्षक एम बी वाच्छानी ने कहा, ‘‘दफ्तर में तीन-चार कर्मचारी थे, लेकिन जहां चरण ने फांसी लगाई, उस कमरे में कोई नहीं था।’’

अधिकारी के अनुसार किसान ने यह कदम उठाने से पहले आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और कहा कि उसका काम नहीं हो रहा, इसलिए वह अपनी जान देने जा रहा है। हालांकि उसने फोन पर काम के बारे में जानकारी नहीं दी।

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार में इस राज्य मंत्री की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में अस्पत…

अधिकारी ने कहा, ‘‘खुदकुशी का वास्तविक कारण क्या है यह पता लगाने के लिए हम जांच कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि किसान एक सरकारी आवासीय योजना के तहत जारी धन नहीं मिलने से निराश था। उसका आवदेन मंजूर हो चुका था। अन्य जानकारियों के लिए हम रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं।’’

Read More News: केंद्र सरकार ने FCI को दी छत्तीसगढ़ का 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति, सीएम भूपेश बघेल ट्वीट कर दी 

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और बाकोर तालुका पुलिस थाने में हादसे में मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।