नई दिल्ली: Netta D’souza Spit on Police कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ और सेना में भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में मंगलवार को दिल्ली में ‘सत्याग्रह मार्च’ निकाला। लेकिन इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Netta D’souza Spit on Police वायरल वीडियो में नेटा डिसूजा पुलिसकर्मियों पर थूंकती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि नेटा डिसूजा ने यह हरकत हिरासत में लिए जाने के दौरान किया। कांग्रेस नेता की इस हरकत पर दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने जा रही है। हालांकि, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर अपनी सफाई देते हुए थूकने की असली वजह बताई है।
दिल्ली भाजपा सचिव इंप्रीत सिंह बख्शी ने भी अपने ट्विटर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा, ” ये महिला कांग्रेस की अध्यक्षा नेटा डिसूजा की हरकत है। यह फौजी महिलाओं पर थूक रही हैं, इतनी घटिया, देश विरोधी, सेना विरोधी मानसिकता के कारण ही इनको अध्यक्ष बनाया हुआ है।
ये महिला कांग्रेस की अध्यक्षा #NettaDSouza
की हरकत है।यह फ़ौजी महिलाओं पर थूक रही है, इतनी घटिया, देश विरोधी, सेना विरोधी मानसिकता के कारण ही इनको अध्यक्ष बनाया हुआ है। pic.twitter.com/X2cHh6waGY
— Impreet Singh Bakshi ਇਮਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਖ਼ਸ਼ੀ (@impreetsbakshi) June 21, 2022
वहीं, वायरल वीडियो विवाद खड़ा होने पर नेटा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा कि वह थूक नहीं रहीं थीं, बल्कि पुलिस की धक्का-मुक्की के दौरान उनके मुंह में कुछ गंदगी चली गई थी जिसे बाहर निकाल रही थीं।
Read More: देर रात 41 विधायकों के साथ सूरत एयरपोर्ट पहुंचे एकनाथ शिंदे, गुवाहाटी के लिए होंगे रवाना
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”मीडिया में मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा (दुष्प्रचार) चलाया जा रहा है। पुलिस की धक्का-मुक्की के दौरान कुछ धूल और गंदगी मेरे मुंह में चली गई थी। मैंने उसे मुंह से बाहर निकाला था। सुरक्षा कर्मियों का अनदार करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। सत्यमेव जयते।”
वहीं, इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही हैं। अलका का दावा है कि पुलिस ने उनकी पिटाई की, जबकि वह सिर्फ ‘जय जवान, जय किसान’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रही थीं। उनके दावे पर फिलहाल पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राहुल से ईडी की पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूछताछ सिर्फ उसके पूर्व अध्यक्ष को नीचा दिखाने के लिए की जा रही है, क्योंकि इस पूरी प्रक्रिया में कुछ भी संवैधानिक और कानूनी नहीं है।
Read More: खतरे में सीएम ठाकरे की कुर्सी? अपहरण के डर से शिवसेना ने विधायकों को होटल में किया शिफ्ट
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
24 mins agoCM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
40 mins ago