Get 51 Thousand Rupees For Third Child: परिवार के बाद एक समाज ही होता है जो सुख और दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा होता है। हर समाज के अपने एक अलग नियम कानून होते हैं, जिसे तोड़ने पर सजा भी दी जाती है। इसके अलावा ये अपने समाज के लोगों के लिए कुछ अच्छी पहल भी करते हैं। एक ऐसी ही पहल की है माहेश्वरी समाज ने, जिसके तहत अब तीसरी संतान पैदा करने वालों को 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं समाज के कार्यक्रमों में उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
बता दें कि राजस्थान के किशनगढ़ में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में यह फैसला लिया गया। अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के कार्यकारी सदस्य रमेश माहेश्वरी ने बताया कि, सर्वे कराने पर जानकारी मिली है कि अभी समाज की आबादी घटकर 8 लाख तक आ गई है, जबकि पहले 15-16 लाख तक थी। इसलिए फैसला लेना पड़ा ताकि समाज की आबादी एक बार फिर बढ़ सके।
कार्यकारी सदस्य रमेश माहेश्वरी के अनुसार, पहले की तुलना में अब परिवार में सिंगल चाइल्ड या ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चों का कॉन्सेप्ट आ गया है। वहीं, आधुनिक सोच के चलते अब जब पति-पत्नी दोनों जॉब कर रहे हैं तो बड़ा परिवार चलाना संभव नहीं। यह भी समाज की आबादी घटने की एक बड़ी वजह है।
केदारनाथ विस उपचुनाव में हुआ 57.64 फीसदी मतदान
2 hours agoदिल्ली के आनंद विहार में किशोर की पिटायी से मौत
2 hours ago