मुंबई/जालना: Shivaji Maharaj’s statue महाराष्ट्र में जालना जिले के एक गांव में प्रवेश द्वार का नाम दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के नाम पर रखे जाने तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को दो समूहों में संघर्ष हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान हुए पथराव में 30 से अधिक पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं और हिंसा के आरोप में 300 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Shivaji Maharaj’s statue उन्होंने बताया कि भोकरदन तहसील के चंदई एको गांव में बृहपतिवार को हुई पथराव की घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी घायल हो गए। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ”प्रतिमा के मुद्दे पर और प्रवेश द्वार का नामकरण भाजपा नेता के नाम पर किए जाने को लेकर दो समूह आपस में भिड़ गए। हसनाबाद थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने का प्रयास किया।”
उन्होंने कहा, ”शाम के समय, एक समूह के लोगों ने एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया और मार्ग को खाली कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख समेत 30 से अधिक पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। भीड़ को काबू करने और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।”
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में तीन प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 300 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से 34 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अधिकारी के अनुसार, झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक समूह ने गांव के प्रवेश द्वार का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर किए जाने की मांग की और इस स्थान से शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने का विरोध किया।
Read More: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 1 महिला की हुई मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी
उन्होंने कहा, ” दूसरा समूह चाहता था कि द्वार का नाम मुंडे के नाम पर रखा जाए। जब स्थानीय अधिकारी मशीन लेकर प्रतिमा को हटाने के लिए पहुंचे तो तनाव बढ़ गया और पथराव हुआ।” ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई में 10 लोग घायल हो गए जिसने आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही हवा में गोलियां भी चलाईं।
यमुना में अमोनिया का उच्च स्तर: जल संकट पर ‘आप’…
8 hours ago