महाराष्ट्र चुनाव : बसपा ने 3.92 करोड़, सपा ने 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए |

महाराष्ट्र चुनाव : बसपा ने 3.92 करोड़, सपा ने 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए

महाराष्ट्र चुनाव : बसपा ने 3.92 करोड़, सपा ने 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 12:20 AM IST
,
Published Date: January 10, 2025 12:20 am IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान 3.92 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार पर खर्च 2.17 करोड़ रुपये शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग को सौंपी गई व्यय रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा ने महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को प्रकाशित कराने पर 1.75 करोड़ रुपये खर्च किए।

रिपोर्ट के अनुसार, बसपा ने राज्य में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख मायावती की हवाई यात्रापर 55.75 लाख रुपये का व्यय किया। रिपोर्ट में बसपा ने अपने विभिन्न बैंक खातों में 570 करोड़ रुपये की जमा राशि दिखाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड विधानसभा चुनावों में बसपा ने प्रचार पर 1.58 करोड़ रुपये सहित कुल 2.52 करोड़ रुपये खर्च किए।

पार्टी ने झारखंड में अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को प्रकाशित कराने पर 93.71 लाख रुपये खर्च किए, जबकि राज्य में प्रचार के लिए मायावती की विमान एवं हेलीकॉप्टर यात्रा पर 1.23 करोड़ रुपये का व्यय हुआ।

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में केवल आंशिक व्यय रिपोर्ट दी है। पार्टी ने महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले को प्रचार के लिए केवल 40 लाख रुपये दिए। रिपोर्ट में कांग्रेस झारखंड चुनाव पर खर्च की गई राशि के बारे में कुछ नहीं बताया है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपनी व्यय रिपोर्ट में झारखंड चुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार पर कुल 9.95 लाख रुपये खर्च किए जाने की जानकारी दी है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने निर्वाचन आयोग को सौंपी गई व्यय रिपोर्ट में दोनों चुनावी राज्यों में अपने 27 उम्मीदवारों के प्रचार पर कुल 1.82 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया है। पार्टी ने झारखंड में 57 लाख रुपये और महाराष्ट्र में 1.25 करोड़ रुपये खर्च करने की जानकारी दी है।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers