छत्रपति संभाजीनगर, चार अक्टूबर (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने आगामी महाराष्ट्र चुनाव में मुस्लिम बहुल 28 निर्वाचन क्षेत्रों में महा विकास अघाड़ी के साथ गठबंधन की इच्छा के तहत कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) से संपर्क किया है।
पूर्व सांसद एवं पार्टी नेता इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को कहा कि एआईएमआईएम ने कांग्रेस और राकांपा (एसपी) के अध्यक्षों को 28 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा है।
जलील ने मराठी समाचार चैनल ‘एबीपी माझा’ से बातचीत में कहा, ‘‘ हमने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से सलाह लेने के बाद एक पत्र तैयार किया है और इसे कांग्रेस और राकांपा (एसपी) को भेज दिया गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) हाल ही में धर्मनिरपेक्ष हुई है और हम विभिन्न मुद्दों पर उनका रुख जानते हैं।’’
उन्होंने प्रश्न किया कि अगर कांग्रेस और राकांपा (एसपी) एक ऐसी पार्टी के साथ हाथ मिला सकती हैं जो हाल ही में धर्मनिरपेक्ष बनी है तो एआईएमआईएम एमवीए के साथ गठबंधन क्यों नहीं कर सकती?
जलील ने कहा, ‘‘हमने मुस्लिम बहुल 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रस्ताव दिया है और हम इन सीटों पर अच्छी टक्कर दे सकते हैं। हमने उन्हें (कांग्रेस और राकांपा एसपी) कहा है कि अगर बहुत सारे उम्मीदवार मैदान में होंगे तो इसका फायदा भाजपा को होगा।’’
उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने केवल निर्वाचन क्षेत्रों की सूची दी है और वह कम सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव नवंबर में होने की संभावना है।
भाषा शोभना नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)