मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते महाराष्ट्र सरकार ने एक और बड़ा फैलसा लिया है। स्कूलों में परीक्षा की तारीख स्थगित होने के बाद अब बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेज दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाओं के रद्द होने के बाद अब सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा।
Read More News: केंद्रीय मंत्री के निवास पर बीजेपी सरकार की तैयारी शुरु , सिंधिया क…
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि मुंबई, पुणें, पिंपरी चिंचवाड़ और नागपुर इन चार शहरों में 31 मार्च तक सभी दफ्तर और अहम प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 52 मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़: कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। (फाइल फोटो) #coronavirus pic.twitter.com/vE1CkHylVt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2020
Read More News: बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर को कोरोना, माता-पिता के साथ अस्पताल में आ..
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण देश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते राज्य सरकारें ऐतिहातन के तौर पर एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 1 से 8वीं क्लास की परीक्षा रद्द कर किए है। वहीं सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में भेजा जाएगा।
Read More News: सांसद राकेश सिंह बोले- यह कांग्रेस सरकार 1 साल में ही आलोकप्रिय हो .
Follow us on your favorite platform: