पूरे प्रदेश में 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने के बावजूद इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान | Maharashtra government releases a set of guidelines in the wake of lockdown extension in the state, till June 15

पूरे प्रदेश में 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने के बावजूद इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

पूरे प्रदेश में 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने के बावजूद इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: May 30, 2021 4:17 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले में पहले की अपेक्षा कर्मी आई है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने 15 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। यानि प्रदेश में अब 15 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि सीएम ठाकरे ने यह भी कहा है कि जिलों में संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार छूट दी जाएगी। इस बात का ऐलान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ​किया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल 31 को करेंगे वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ, सोशल मीडिया पर देख सकेंगे लोग

इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों में कमी आने के बावजूद, महाराष्ट्र में उतने मामले आ रहे हैं जितने पहली लहर के चरम पर आ रहे थे।

Read More: छत्तीसगढ़: किसानों को 3 वर्षों तक मिलेगी प्रति एकड़ 10-10 हजार की राशि, 1 जून से शुरु हो रही ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना’, देखें डिटेल

महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 12,500 मीट्रिक टन थी जिसे बढ़ाकर 13,000 मीट्रिक टन किया गया लेकिन दैनिक जरूरत 17,000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई। कह नहीं सकते कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर कब आएगी, हम अपनी चौकसी को कम नहीं कर सकते।

Read More: FCI के एक और क्लर्क के घर पर CBI की रेड, बड़ी नगदी मिली

 
Flowers