मुंबई: Maharashtra Government Issues New Guidelines महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में रोजाना ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज मिल रहे हैं। आज भी प्रदेश में कुल 1410 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 20 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन जारी की है।
Maharashtra Government Issues New Guidelines जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं, इनडोर शादियों में केवल 100 लोगों की अनुमति है और बाहरी शादियों में 250 से अधिक नहीं। जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे।
अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों के लिए भी उपस्थित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुले स्थान में, यह संख्या 250 या स्थान की क्षमता के 25% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Read More: पुलिसकर्मी ने महिला को जड़ा झन्नाटेदार तमाचा, सहम जाएंगे देखकर वायरल वीडियो
बता दें कि महाराष्ट्र में आज 1,410 नए मामले सामने आए, 12 मौतें हुईं और 868 डिस्चार्ज हुए। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 8,426 हो गया है। राज्य में आज ओमाइक्रोन के 20 नए मामले सामने आए, मामलों की संख्या बढ़कर 108 हो गई। इनमें से 54 मामलों को एक नकारात्मक आरटी पीसीआर परीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई है।
Maharashtra | All new guidelines including restriction on the gathering of more than 5 people from 9pm-6am in all public places and 50% capacity for gyms, spas, hotels, theatres & cinema halls to be effective from midnight today#Omicron pic.twitter.com/MTrX83WYzf
— ANI (@ANI) December 24, 2021