Father had to put daughter’s body on his shoulder
बीड, 24 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में हाल में आई बारिश से नदी पर बना पुल बह गया है जिसकी वजह से शुक्रवार को एक पिता को अपनी मृत बेटी का शव कंधे पर रखकर नदी पार करनी पड़ी। पुलिस ने हालांकि बैलगाड़ी की व्यवस्था की थी लेकिन उससे नदी नहीं पार की जा सकी।
पढ़ें- सब इंस्पेक्टर को 4 साल की सजा, 1 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए थे SI
अधिकारी ने बताया कि गेवरई तालुका के भोजगांव में लड़की ने सुबह कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी और शव कानूनी औपचारिकता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया, ‘‘पीड़िता के पिता को शव को कंधे पर रखकर अमृता नदी पार करनी पड़ी और तब वह उमरपुर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
पुलिस ने बैलगाड़ी की व्यवस्था की थी लेकिन उससे नदी नहीं पार की जा सकी। बारिश की वजह से नदी पर बना पुल बह गया है ऐसे में लोगों को रोजाना ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।’’