लातूर: 10 people from a family seriously injured महाराष्ट्र के लातूर की निलंगा तहसील में रविवार को मल्टी यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) और मध्यम आकार के ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
10 people from a family seriously injured इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना लातूर-जहीराबाद राजमार्ग पर केलगांव और बुजरकवाड़ी के बीच दोपहर करीब 12 बजे हुई। एमयूवी में सवार लोग शिरूर अनंतपाल में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
नितूर पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘एमयूवी में एक ही परिवार के 15 लोग थे। वाहन को मध्यम आकार के ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पांच को मामूली चोटें आईं। उन्हें निलंगा उप जिला ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया और फिर लातूर में एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया।’’
Follow us on your favorite platform: