10 people from a family seriously injured in truck and MuV collision

ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 10 लोगों की हालत नाजुक

ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 10 लोगों! 10 people from a family seriously injured in truck and MuV collision

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: November 21, 2021 9:16 pm IST

लातूर: 10 people from a family seriously injured महाराष्ट्र के लातूर की निलंगा तहसील में रविवार को मल्टी यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) और मध्यम आकार के ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: सीएम बघेल से वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार कुमार ने की सौजन्य मुलाकात, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा 

10 people from a family seriously injured इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना लातूर-जहीराबाद राजमार्ग पर केलगांव और बुजरकवाड़ी के बीच दोपहर करीब 12 बजे हुई। एमयूवी में सवार लोग शिरूर अनंतपाल में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

Read More: IND vs NZ : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 185 रन का लक्ष्य, कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक 

नितूर पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘एमयूवी में एक ही परिवार के 15 लोग थे। वाहन को मध्यम आकार के ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पांच को मामूली चोटें आईं। उन्हें निलंगा उप जिला ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया और फिर लातूर में एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया।’’

Read More: मलाइका अरोड़ा ने ऐसी ड्रेस में करवाया फोटोशूट, दिखने लगा…, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers