महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है। खासकर मराठवाड़ा के किसानों की परेशानी की तो जड़ ही कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस सरकारों ने कभी यहां के किसानों के सुख-दुख की परवाह नहीं की।” ” पिछले 2.5 वर्षों में मराठवाडा क्षेत्र में 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे रोजगार के हजारों नए अवसर तैयार हुए हैं।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है। खासकर मराठवाड़ा के किसानों की परेशानी की तो जड़ ही कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस सरकारों ने कभी यहां के किसानों के सुख-दुख की परवाह नहीं की।” pic.twitter.com/IgBo5fVXul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…महायुती के घोषणापत्र के बीच महा अघाडी वालों का घोटाला पत्र भी आया है। अब पूरा देश जानता है कि महा अघाडी मतलब भ्रष्टाचार…महा अघाडी यानी पैसों की उगाही, महा अघाडी मतलब ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा…महा अघाडी मतलब टोकन मनी…”
#WATCH महाराष्ट्र: अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…महायुती के घोषणापत्र के बीच महा अघाडी वालों का घोटाला पत्र भी आया है। अब पूरा देश जानता है कि महा अघाडी मतलब भ्रष्टाचार…महा अघाडी यानी पैसों की उगाही, महा अघाडी मतलब ट्रांसफर… pic.twitter.com/zoW2cGFrlu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2024
एमपी में लाडली बहनों को राशि जारी करेंगे CM मोहन
Today News and LIVE Update 9 November प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। आज शनिवार को सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनाओं को मालामाल करने वाले हैं और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना की 18वीं किश्त खातों में ट्रांसफर करेंगे। लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए अंतरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किश्तों का अंतरण किया गया है।
फिराजाबाद सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
Today News and LIVE Update 9 November उत्तर प्रदेश के फिराजाबाद में एक भीषण हादसा हो गया। यहां मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे लोगों से भरी बस डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
दिल्ली में 10 मिनट के अंदर हुई गोलीबारी की दो…
35 mins agoगरीबों को लूटने के लिए बनाया गया है भारतीय कर…
48 mins ago