Magnum founder and BJP leader Sudhir Ghate passes away

मैग्नम इंटर ग्राफिक्स की स्थापना करने वाले भाजपा नेता का निधन, लालकृष्ण आडवाणी के थे करीबी

मैग्नम इंटर ग्राफिक्स की स्थापना करने वाले भाजपा नेता का निधन! Magnum founder and BJP leader Sudhir Ghate passes away

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 22, 2021 7:44 pm IST

मंगलुरु: प्रख्यात उद्योगपति तथा भाजपा नेता सुधीर घाटे का शुक्रवार को यहां निधन हो गया। पारिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। वह 64 वर्ष के थे। मैग्नम इंटरग्राफिक्स की स्थापना करने वाले घाटे के परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री हैं।

Read More: रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, ‘माताएं बहनें पूछ रही..शराब भी नशा है उसके विरुद्ध युद्ध कब होगा? 

सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस पृष्ठभूमि से आने वाले घाटे ने विज्ञापन और जनसंपर्क के क्षेत्र में अपना नाम बनाया। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी, एम एम जोशी तथा सुषमा स्वराज का करीबी माना जाता था। कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील और राज्य के भाजपा नेताओं ने घाटे को श्रद्धांजलि दी।

Read More: दिवाली में सरकारी कर्मचारियों के घर होगी पैसों की बारिश, इन कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश जारी

 
Flowers