Medical Insurance Claim: अगर आपने भी अपना या अपने परिवार में किसी का मेडिकल इंश्योरेंस करा रखा है तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। मेडिकल इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए पहले आपकों 24 घंटे के लिए भर्ती होना पड़ता था इससे कम समय यदि आप अस्पताल में एडमिट रहे तो मेडिकल इंश्योरेंस करने वाली कंपनी क्लेम को रिजेक्ट करने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन अब रूल्स में बदलाव किए गए है।
Medical Insurance Claim: लेकिन उपभोक्ता फोरम के एक आदेश में कहा गया कि मेडिकल इंश्योरेंस कराने वाला व्यक्ति 24 घंटे से भी कम में क्लेम लेने का हकदार है। वडोदरा कंज्यूमर फोरम की तरफ से मेडिकल इंश्योरेंस से जुड़े एक मामले में ऐसा ही फैसला सुनाया गया है। कंज्यूमर फोरम का कहना है कि मेडिकल इंश्योरेंस का क्लेम लेने के लिए यह जरूरी नहीं कि व्यक्ति को अस्पताल में 24 घंटे के लिए भर्ती किया गया हो। आजकल आधुनिक मशीनों द्वारा इलाज तेजी से हो रहा है और डॉक्टर भी मरीज को डिस्चार्ज कर देते हैं। ऐसे में कई बार 24 घंटे से भी कम में मरीज को अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं होती।
Medical Insurance Claim: कंज्यूमर फोरम की तरफ से मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी को मरीज को भुगतान करने का आदेश दिया गया है। दरअसल, वडोदरा के रहने वाले रमेशचंद्र जोशी ने 2017 में कंज्यूमर फोरम में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। जोशी का कहना था कि उनकी उनकी पत्नी को 2016 में डर्मेटोमायोसाइटिस की समस्या हुई। इस दौरान इलाज के लिए उन्हें अहमदाबाद के लाइफकेयर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था।
Medical Insurance Claim: डॉक्टरों ने इलाज के बाद अगले ही दिन जोशी की पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया। जोशी ने इंश्योरेंस कंपनी से 44,468 रुपए का भुगतान मांगा। लेकिन इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से जोशी को भुगतान करने से मना कर दिया गया। इंश्योरेंस कंपनी ने क्लॉज 3.15 का हवाला देते हुए भुगतान से इनकार कर दिया। इसके खिलाफ जोशी ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी। इंश्यारेंस कंपनी ने तर्क दिया कि मरीज को लगातार 24 घंटे तक भर्ती नहीं करने के कारण क्लेम सेटल नहीं किया गया।
Medical Insurance Claim: जोशी ने उपभोक्ता फोरम के सामने अपने सभी दस्तावेज रखकर पैसे दिलाने की गुहार लगाई। जोशी ने दावा किया कि उनकी पत्नी को 24 नवंबर 2016 की शाम 5.38 पर भर्ती किया गया। इसके अगले दिन 25 नवंबर 2016 को शाम 6.30 बजे उनको डिस्चार्ज कर दिया गया। फोरम ने अपने फैसले में कहा कि यह मान लिया जाए कि मरीज को 24 घंटे से कम समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर भी वह मेडिकल इंश्योरेंस का क्लेम पाने का हकदार है। आधुनिक युग में इलाज के नए-नए तरीके और दवाएं विकसित हुई हैं, ऐसे में डॉक्टर उसी के अनुसार इलाज करते हैं।
ये भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारा लोकेश, सीएम ने की 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
ये भी पढ़ें- कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से लोकेश का सकुशल रेस्क्यू, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले थम गई सांसे
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
कर्नाटक में गाय का सिर काटने के मामले में पुलिस…
51 mins agoखड़े कंटेनर से टकराई बस : एक छात्रा की मौत,…
59 mins ago