मप्र: क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन में 31,800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए |

मप्र: क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन में 31,800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

मप्र: क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन में 31,800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2024 / 01:17 AM IST
,
Published Date: December 8, 2024 1:17 am IST

नर्मदापुरम (मप्र), सात दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शनिवार को यहां एक दिवसीय क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन (आरआईसी) में 31,800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

उन्होंने इस मौके पर कंप्यूटर माउस पर क्लिक करके एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1,200 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को 367 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की।

यादव ने ऑनलाइन माध्यम से 2,585 करोड़ रुपये की लागत वाली 82 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास-उद्घाटन किया, जिससे लगभग 5,800 रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 163 एकड़ भूमि पर 911 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होने वाली 98 इकाइयों को आशय पत्र जारी किए। उन्होंने कहा कि इन इकाइयों से रोजगार के चार हजार अवसरों का सृजन होने की उम्मीद है।

भाषा

देवेंद्र जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers