केंद्रपाड़ा, 11 नवंबर (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव में मध्यप्रदेश के एक दंपति पर प्लास्टिक का सामान बेचते समय भीड़ ने ‘बच्चा चोर’ होने के संदेह में कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि संतोष बंजारा (48) और उनकी पत्नी ममता सिंह बंजारा (45) नीमापुर गांव में स्टेशनरी और प्लास्टिक का सामान बेच रहे थे तभी भीड़ ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बचाया और निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पट्टामुंडई सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक पद्मालय प्रधान ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। दंपति से भी पूछताछ की जा रही है।’
उन्होंने कहा कि गांवों में अफवाह फैल रही थी कि ‘बच्चा चोर’ घूम रहे हैं।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)