ठाणे।Maa-Baap Ne kiya Bacche Ka Sauda: मां-बाप के लिए उनकी संतान दुनिया के किसी भी धन-दौलत से कम नहीं होती है, लेकिन क्या हो जब माता-पिता ही अपने कलेजे के टुकड़ा का सौदा कर दे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां महज 5 दिन के मासूम बच्चें का उसके ही मां-बाप ने सौदा करते हुए उसे बेच दिया है। जिसके बाद यह मामला ऐंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग स्क्वॉयड के ऑपरेशन के दौरान सामने आया है। वहीं खरीदने वाले कपल के अलावा दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। ये दोनों लोग इस डील में बिचौलिये की भूमिका में थे।
बता दें कि बच्चे के माता-पिता ने अपना बच्चा एक संतानहीन दंपति को बेचा था। जिनहोंने बताया कि वे किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रिया करना नहीं चाहते थे। ऐसे में इससे बचने के लिए उन्होंने सीधे बच्चे का ही एक लाख रुपये में सौदा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चे को बेचने वाले परिवार समेत खरीदने वाली दंपति को भी अरेस्ट कर लिया है। आरोपी का नाम सुनील उर्फ दयाराम गेंदरे और उसकी पत्नी श्वेता है जिन्होंने अपने बच्चे का सौदा पूर्णिमा शेल्के और पति धर्मदास शेल्के से किया था। बताया गया कि ये सभी ठाणे जिले के बदलापुर के रहने वाले हैं।
Maa-Baap Ne kiya Bacche Ka Sauda: इसके अलावा इस मामले में दो अन्य बिचौलिये भी शामिल है जिनकी पहचान किरण इंगले और उसके पति प्रमोद इंगले के तौर पर हुई है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सुनील और उसकी पत्न श्वेता को पैसों की जरूरत थी और संतानहीन दंपति एक बच्चा चाहते थे। ऐसे में दोनों ने मिलकर आपस में बच्चे का सौदा 1.10 लाख रूपए में कर दिया। वहीं इस मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी टीम को ऐक्टिव किया और जुवेनाइल जस्टिस ऐक्ट के सेक्शन 75 और 81 के तहत मामला दर्ज किया है।
Follow us on your favorite platform: