'Lumpy virus' havoc, more than one and a half lakh animals found here

‘लंपी वायरस’ का कहर, यहां मिले डेढ़ लाख से ज्यादा पशु संक्रमित, हजारों पशुओं की हुई मौत

Lumpy Virus: 'Lumpy virus' havoc, more than one and a half lakh animals found here infected, हजारों पशुओं की हुई मौत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : August 7, 2022/7:57 am IST

राजस्थान। Lumpy Virus: देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स का खतरा मंडरा रहा है, वहीं अब अफ्रीका से आए लंपी वायरस से राजस्थान में पशुओं की मौत हो रही है। इससे पहले कोरोना ने अपना पैर ऐसा पसारा कि अभी भी मरीज मिल रहे है और साथ ही लोगों की मौत भी हो रही है। वहीं इस लंपी वायरस से हर दूसरी गाय संक्रमित है और मौतें भी हो रही हैं। राज्य में 1,58,075 पशु लंपी वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 1,28,828 का इलाज किया गया, जिनमें से 53,644 पशुओं की रिकवरी हो गई है। वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 7,964 पशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं स्टेट डिजीज डायग्नोस्टिक सेंटर वेटरनिटी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. रवि इसरानी ने बताया कि लंपी वायरस की वैक्सीन जल्द बाजार में आने वाली है।

इस ब्रांड ने लॉन्च की सबसे मंहगी कचरे वाली पन्नी, कीमत इतनी कि उड़ जाएंगे आपके होश

Lumpy Virus: लंपी वायरस से भयावह हालात बने हुए हैं और तड़प-तड़प कर गायों की मौत हो रही है, ऐसे में मौत के आंकड़े इससे भी ज्यादा हो सकते हैं। लंपी वायरस का संक्रमण पहले भेड़ बकरियों में फैला था, उसके बाद अब गायों और भैंसों में फैल रहा है। लंपी वायरस एक कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है। गोट पॉक्स और शिप पॉक्स की तरह ही पशुओं में यह लंपी स्किन डिजीज के नाम से फैला रहा है।

तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मरीज, देखें आंकड़ें

Lumpy Virus: इसके अलावा जहां भी पोस्टमॉर्टम करने की नौबत आई है तो पाया गया कि बीमारी के ज्यादा बढ़ने पर पशु की आंतों, फेफड़ों तक में फैल जाती है। पशुओं के सैंपल लेकर भोपाल, आईवीआरआई, नेशनल रिसर्च सेन्टर ऑन इक्वाइन्स हिसार भेजे गए थे, जहां से लंपी स्किन की पुष्टि हो गई है। बता दें कि राजस्थान में लंपी वायरस का मामला अप्रैल महीने में सामने आया था। पिछले 10 दिनों में बेहद तेजी से पशुओं में फैला है। पश्चिमी राजस्थान के 16 जिलों में ही एक लाख पशु इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें