These 3 zodiac sign will shine with Harihara Brahma Yoga: ज्योतिष के अनुसार 18 सितंबर 2023, रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज सिंह राशि वाले कामों को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर होगी, दिनचर्या में बदलाव बिल्कुल ना करें। लग्न जहाँ व्यक्ति के आत्म का सर्वाधिक प्रबल भाव है, वहां द्वितीय भाव घन का, जो कि सामाजिक जीवन के लिये परमावश्यक है, इसी प्रकार सप्तम भाव मृत्यु का प्रतिनिधित्व करता है। लग्न ब्रह्मा है, द्वितीय भाव प्रजापालक विष्णु है, तो सप्तम भाव संहारक रुद्र है, इसीलिये इस योग को हरिहर ब्रह्म योग के नाम से पुकारा जाता है।
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है व अपने कामों में लगे रहना है, तभी आप तरक्की कर सकेंगे, नहीं तो विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और यदि आप किसी मकान, दुकान आदि को बेचने के लिए प्रयास कर रहे थे, तो आपकी वह फाइनल हो सकती है। महिला मित्रों से आपको समस्या हो सकता है।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है। आपको अपने घर से खर्चों के कारण परेशानी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है। नौकरी में आपको आवश्यक उपकरणों के कारण समस्या होगी। आपको किसी महिला मित्र से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आप पर कुछ गलत आरोप लगा सकती है। विद्यार्थियों ने परीक्षा में कठिन परिश्रम किया, तभी उन्हें सफलता हासिल होगी।
These 3 zodiac sign will shine with Harihara Brahma Yoga: कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सुखमय रहेगा। समाज में आज प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। सरकारी क्षेत्रो में कार्यरत लोगो को कोई खुश खबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने अधूरे पड़े कामों को समय रहते पूरा करें और आपको किसी काम को दूसरा के भरोसे नहीं छोड़ना है।
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
7 hours ago