LPG Gas Cylinder Price: नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में चुनाव खत्म हो गया है और वहीं आज से दिसंबर माह की शुरुआत हो गई है। आपको बता दें कि दिसंबर माह के पहले दिन ही आम जनता को महंगाई का पहला डोज लग गया। हर माह की तरह इस बार भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों उलटफेर देखा गया है। इस बार तो जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है।
बता दें कि साल 2023 के अंतिम माह में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों ने जोरदार उछाल मारी है, जिससे सिलेंडर के रेट में 21 रुपए का इजाफा हुआ है। दरअसल, ये ये बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई है। यहां बताते हैं अब आपको कि देश में सिलेंडर के इजाफे से कितना असर पड़ेगा।
LPG Gas Cylinder Price: कोलकाता में 19 किलो का सिलेंडर अब 1908 रुपए, मुंबई में 1749 और चेन्नई में 1968 रुपए पर मिलेगा। आम जनता के लिए राहत की बात ये है कि कंपनियों ने घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट आदि में होता है, जिसका मतलब है कि इसके दाम बढ़ने से आपके लिए सैर सपाटा में बाहर का खाना-पीना सबकुछ महंगा हो जाएगा।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago