नई दिल्ली। आज से जुलाई शुरू हो रहा है, और पहली जुलाई से गैस उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर उपभोक्ताओं के लिए है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलिंडर घट गया है। आज से घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: जनसंपर्क मंत्री ने कहा- अतिथि शिक्षकों पर प्रदेश सरकार जल्द लेगी कोई बड़ा फैसला
बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलिंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलिंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे। सब्सिडी युक्त सिलिंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को आज से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, संदिग्ध हालत में मिले 25 युवतियां और 10 युवक
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आए बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आई है। उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं। एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में गिरावट के बाद उपभोक्ता को 142.65 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी राशि मिलने पर जुलाई 2019 में सिलेंडर की प्रभावी दर 494.35 रुपये होगी।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
3 hours ago