LPG cylinder price hike : होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है। रसोई सिलेंडर में ये इजाफा करीब 8 महीने के बाद देखने को मिला है।
CG Budget 2023 : राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्रवाई कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
LPG cylinder price hike : एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 14।2 किलोग्राम का रसोई LPG Cylinder 50 रुपये महंगा कर दिया है। दिल्ली में अब ये 1103 रुपये में मिलेगा। गौरतलब है कि अभी इसका दाम 1053 रुपये था। इसी तरह मुंबई में यह सिलेंडर 1052।50 रुपये के बजाय 1102।5 रुपये में बिकेगा।
CG Budget 2023 : विपक्ष ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप, राज्यपाल से गलत भाषण पढ़वाने का लगाया आरोप
LPG cylinder price hike : वही सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा हैं की जनता पूछ रही हैं- अब कैसे बनेंगे होली के पकवान
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान , मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान
🔺घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए
🔺कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा
जनता पूछ रही है —
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! #LPGPriceHike
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 1, 2023