LPG cylinder company will gift one share bonus for every 3 shares

1900% का रिटर्न देने वाली कंपनी देगी 3 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, Stock Split की भी है तैयारी, यहां जानें रिकॉर्ड डेट

LPG cylinder company will gift one share bonus for every 3 shares आज शेयर बाजार में एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड कर रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2022 / 04:37 PM IST
,
Published Date: December 20, 2022 4:37 pm IST

LPG cylinder company will gift one share bonus for every 3 shares: एलपीजी सिलेंडर बनाने वाली कंपनी सार्थक इंडस्ट्रीज के स्टॉक आज शेयर बाजार में एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1:3 के हिसाब से बोनस शेयर जारी करेगी। बता दें, पिछले 5 साल के दौरान सार्थक इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2000 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।

Read more: इन बैंकों ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका! अब हर महीने लगेगी इतने रुपये की चपत, आज से बदल जाएंगे ये नियम 

जानें कब है रिकॉर्ड डेट

कंपनी स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 3 शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में जारी किया जाएगा। यह बोनस इश्यू उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिनका नाम आज यानी 20 दिसंबर 2022 तक रिकॉर्ड बुक में रहेगा। बता दें, कंपनी के बोर्ड ने 20 दिसंबर 2022 तक की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था।

ताबड़तोड़ रिटर्न वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर

साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयरों में 16.84 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। जबकि जिसी किसी निवेशक ने 6 महीने पहले सार्थक इंडस्ट्रीज पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 124 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

Read more: BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा को HC से मिली बड़ी राहत, चुनाव रद्द करने संबंधी याचिका खारिज 

LPG cylinder company will gift one share bonus for every 3 shares: हालांकि, बीते एक महीने में कंपनी मुनाफा वसूली का शिकार हुई है। इस दौरान इस शेयर का भाव 30 प्रतिशत से अधिक लुढ़क कर 126.90 रुपये के लेवल पर आ गया है। बता दें, कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 216.05 रुपये है। और 52 वीक लो 46.10 रुपये है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers