Lowest number of cases under covid-19 treatment in 250 days in the country

देश में 250 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामले सबसे कम, 10,423 नए केस

Lowest number of cases under covid-19 treatment in 250 days in the country देश में 250 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले सबसे कम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : November 2, 2021/1:10 am IST

Total covid cases in India 2021 : नई दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में, कोविड-19 के सबसे कम 10,423 नये मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।

पढ़ें- गांधी मैदान ब्लास्ट केस के 4 दोषियों को फांसी, 2 को उम्र कैद की सजा.. NIA कोर्ट का अहम फैसला

वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नये मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई है। सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक 443 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,58,880 पर पहुंच गई है।

पढ़ें- REET Result 2021, रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 25 दिनों से 20,000 से कम है और रोजाना के नये मामले अब लगातार 128 दिनों से 50,000 के आंकड़े से नीचे रह रहे हैं।

पढ़ें- 5 और देशों ने दी भारत के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को मान्यता, ऑस्ट्रेलिया के साथ कर सकेंगे इन 35 देशों की यात्रा 

मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है।

पढ़ें- धनतेरस के दिन आज बन रहे इस खास योग में करें खरीददारी.. मिलेंगे तिगुने लाभ, देखिए शुभ मुहूर्त

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में से कुल 5,041 मामले घटे हैं।