Lover died on rose day: प्यार करने वाले जोड़ो का आज से सप्ताह शुरू हुआ हैं। रोज डे के साथ शुरु हुआ यह हफ्ता अब वेलेंटाइंस डे पर ख़त्म होगा। हफ्ते के अलग-अलग दिनों में प्रेमी-प्रेमिका अपने मोहब्बत का इज़हार भी करेंगे और एक-दुसरे को अपने प्यार की निशानियां भी सौपेंगे। लेकिन अपने मोहब्बत का इजहार करने के लिए एक प्रेमी को प्रेमिका के घर जाना महंगा पड़ गया। उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। अब पुलिस ने प्रेमी की लाश को बरामद कर उसकी प्रेमिका से पूछताछ शुरू का दी हैं।
राहुल गांधी ने बताया ‘ठग’ तो CM योगी ने किया जोरदार पलटवार, वामपंथी दलों को भी लिया लपेटे में
Lover died on rose day: मामला तमिलनाडु का हैं। जहाँ कोलपट्टी के एक लॉ कॉलेज के छात्र का प्रेम प्रसंग अपने ही एक बैचमेट छात्रा से था। वह भी किराये के मकान में अपनी प्रेमिका के घर के करीब ही रहता था, जबकि उसकी प्रेमिक का मकान पास के ही आपर्टमेंट के दुसरे मंजिल पर हैं। आज रोज डे होने पर वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके अपार्टमेंट पर पहुंचा था। दोनों मिल पाते इससे पहले ही प्रेमिका की माँ घर आ धमकी। इसक बाद पकड़े जाने के डर से प्रेमी को कुछ नहीं सूझा और वह अपर्टमेंट के दूसरे मंजिल से कूद गया। प्रेमी सीधे सिर के बल नीचे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राहुल गांधी ने बताया ‘ठग’ तो CM योगी ने किया जोरदार पलटवार, वामपंथी दलों को भी लिया लपेटे में
Lover died on rose day: प्रेमी के नीचे कूदने के बाद प्रेमिका भी बदहवासी में नीचे पहुंची लेकिन तब तक छात्र की साँसे उखड़ चुकी थी। इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृत छात्र के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस अब उसकी प्रेमिका से भी युवक के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: