Savitribai Phule Pune University Play Controversy: पुणे। अयोध्या में बने राम मंदिर की चर्ची दूरे विश्व में हो रही है। एक तरफ जहां लोग रामभक्ति में डूबे हुए हैं तो वहीं, हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहे शख्स को माता सीता का किरकार निभाने वाले को सिगरेट पीते हुए दिखाया। वहीं, ये नाटक देख रहे दर्शक हंसते रहे और आनंद लेते दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया है।
दरअसल, ये मामला सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (एसपीपीयू) का है, जहां मंचित नाटक में माता सीता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और प्रभु श्री राम सिगरेट जलाने में उनकी मदद कर रहे हैं।इस वीडियो में माता सीता को न सिर्फ धूम्रपान करते बल्कि लक्ष्मण के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मेघा अपडेट के द्वारा पोस्ट किया गया है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक एक यूजर ने जवाब में लिखा है, कि अब पुणे यूनिवर्सिटी में प्रभु श्री राम और सीता को फिर से अपमानित किया गया है। सीता को सिगरेट पीते और खूब गालियां देते हुए दिखाया गया। यह स्वीकार्य नहीं है।
In a shocking video surfaced on social media, in play staged at Savitribai Phule Pune University (SPPU), Mata Sita is being shown smoking a cigarette and Prabhu Shri Ram is assisting her in lighting it. Meanwhile audience laughing and enjoying pic.twitter.com/KWQ5qsvGjW
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 3, 2024
पश्चिम बंगाल : आग लगने से आठ झुग्गियां जलकर खाक
44 mins agoभूटान के प्रधानमंत्री 24 से 26 नवंबर तक भारत के…
48 mins ago