भुवनेश्वर: वित्तीय संकट के बीच एक और बड़ा बैंक बंद होने की कगार पर है। दरअसल यस बैंक लगातार एनपीए की समस्या से जूझ रहा है। वहीं आज आरबीआई ने कड़ा निर्देश देते हुए पैसा निकालने की ऊपरी सीमा निर्धारित कर दी है। आरबीआई की ओर से यस बैंक के लिए जारी निर्देश के बाद सदियों पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि यस बैंक में ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का 545 करोड़ रुपए जमा है। बता दें कि शुक्रवार को आरबीआई ने निर्देश जारी करते हुए एक माह तक निकासी की सीमा 50,000 रुपए तय की है।
Read More: NTA NET JUNE 2020 : अगले हप्ते शुरू हो सकते हैं आवेदन, ये हो सकती है संभावित तारीख…देखिए
गौरतलब है कि यस बैंक नई पुजी की व्यवस्था करने में असफल साबित रहा रहा है, जबकि बैंक से निवेश की गई पुजी को लगातार निकाला जा रहा है। इन हालतों के बाद यस बैंक में संकट के बादल गहरा गए हैं। बताते चले कि केंद्रीय बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल के अधिकारों पर रोक लगाते हुए एक महीने के लिए एसबीआई के पूर्व डीएमडी और सीएफओ प्रशांत कुमार की प्रशासक के रूप में नियुक्ति भी कर दी है। इधर आरबीआई के इस निर्देश के चलते यस के बैंक के ग्राहक मुश्किलों से घिर गए है।
Read More: CG BUDGET: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 17 करोड़ की लागत से बनेगा जिला कार्यालय भवन
मामले को लेकर पुरी के इस मंदिर के दैतापति (सेवक) विनायक दासमहापात्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा यस बैंक पर रोक से सेवक और भक्त आशंकित हैं। हम उन लोगों के खिलाफ जांच की मांग करते हैं, जिन्होंने थोड़े ज्यादा ब्याज के लालच में निजी क्षेत्र के बैंक में इतनी बड़ी राशि जमा कराई है।
Read More: संविलयन की घोषणा से शिक्षक पंचायत में खुशी का माहौल, मुख्यमंत्री का किया आभार
जगन्नाथ सेना के संयोजक प्रियदर्शी पटनायक ने कहा कहा कि भगवान के धन को निजी क्षेत्र के बैंक में जमा कराना न केवल गैर- कानूनी है बल्कि यह अनैतिक भी है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और मंदिर की प्रबंधन समिति इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि निजी बैंक में पैसा जमा कराने के मामले में पुरी के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Read More: BUDGET: 400 यूनिट तक के बिजली बिल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट, जानें बजट की बड़ी बातें
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
6 hours ago