नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को लोकसभा को सूचित किया कि चालू वित्त वर्ष में 30 नवंबर तक लोकपाल के पास 200 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं।
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 210 शिकायतों में से 158 का निपटारा कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लोकपाल के पास कुल 166 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से कुल 156 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।
सिंह ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 (30 नवंबर तक) के दौरान लोकपाल के पास कुल 210 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 158 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।’’
भाषा सुरेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)