Lokayukta’s action Sarpanch
रीवा, मध्यप्रदेश। बैजनाथ गांव के सरपंच जिवेंद्र सिंह के घर लोकायुक्त की कार्रवाई पूरी हो गई। कार्रवाई में 20 करोड़ की बेनामी संपत्ति उजागर हुई है।
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत में ये कार्रवाई की गई । छापे में 30 हेवी वाहन जब्त की गई है।
पढ़ें- इतिहास में पहली बार, सुप्रीम कोर्ट में 9 नए न्यायाधीशों ने एक साथ ली शपथ, 33 हुई जजों की संख्या
वाहनों में चैन माउंटेन, जेसीबी, हाइवा, डंपर सहित अन्य वाहन शामिल है।
पढ़ें- बच्चों से गुलजार हुए स्कूल, यहां भारी बारिश के बीच हाथों में छाता लेकर जाते नजर आए छात्र
वहीं दो मकान का भी पता चला है। दस्तावेज से पता चला है दोनों मकान 1-1 एकड़ जमीन में बनाए गए हैं।
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
33 mins ago