बेंगलुरु, 21 नवंबर (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त ने बृहस्पतिवार को राज्य में चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु, मांड्या और चिक्काबल्लापुर में छापेमारी की जा रही है।
आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामलों की जांच के सिलसिले में चार अधिकारियों से जुड़े कई परिसरों पर यह छापेमारी की जा रही है।
इन अधिकारियों में ‘माइन्स और जियोलॉजी’ विभाग की वरिष्ठ भूवैज्ञानिक कृष्णवेणी एम सी, ‘कावेरी नीरावरी निगम सेरफेस वाटर डाटा सेंटर’ के प्रबंध निदेशक महेश, नगर एवं ग्राम नियोजन के निदेशक एन के थिप्पेस्वामी तथा संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय के आबकारी अधीक्षक मोहन के शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि लोकायुक्त अधिकारी दस्तावेजों, संपत्तियों और मूल्यवान वस्तुओं की जांच कर रहे हैं।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)