Parliament Winter Session 2024 : संसद के शीतकालीन सत्र का शनिवार को 15वां दिन है। लोकसभा में संविधान पर चर्चा हो रही है, जिसका आज दूसरा और आखिरी दिन है। देश में संविधान के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में शुक्रवार से दो दिन की चर्चा शुरू हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस पर अपनी राय रखेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान पर बहस की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को लोकसभा में ‘संविधान पर चर्चा’ में अपनी राय रखेंगे। एक दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सरकार पर तीखा प्रहार किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद प्रधानमंत्री यह समझ नहीं पाए हैं कि संविधान ‘संघ का विधान’ नहीं है।
प्रियंका गांधी ने लोकसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में भाग लेते हुए सरकार पर भय फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि यदि लोकसभा चुनाव के नतीजे इस तरह के नहीं होते तो यह सरकार संविधान बदलने का काम करती। वायनाड से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद सदन में उनका यह पहला भाषण था
Follow us on your favorite platform: