ईरान के पूर्व राष्ट्रपति रईसी को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई |

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति रईसी को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति रईसी को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 01:04 PM IST, Published Date : July 1, 2024/1:04 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) लोकसभा ने ईरान के पूर्व राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी तथा कुछ अन्य देशों के नेताओं के निधन पर सोमवार को दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुछ सप्ताह पहले रईसी और ईरान के कई प्रमुख पदाधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि यह सभा ईरान और वहां की जनता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है।

बिरला ने तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति अलहाज अली हसन और मलावी के पूर्व उप राष्ट्रपति सालोस क्लाउस चिलिमा के हाल में हुए निधन के बारे में सदन को सूचित किया।

उन्होंने सातवीं लोकसभा के सदस्य रहे पीएम सुब्बा के निधन की जानकारी भी सदस्यों को दी।

लोकसभा अध्यक्ष ने एअर इंडिया के कनिष्क विमान से संबंधित आतंकी हमले की बरसी का उल्लेख किया और इस हमले तथा आतंकवाद की निंदा की।

फिर सदन ने दिवंगत लोगों के सम्मान में कुछ देर मौन रखा।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)