भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जिसे देखते हुए बीजेपी में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पहले चार स्ट्राइक हुई थीं लेकिन जनता ने कमल का बटन दबाकर पांचवी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। मिश्रा ने आगे यह भी कहा कि देश में सिर्फ मोदी फैक्टर चला है। अब भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है।
ये भी पढ़ें –टीकमगढ़ से जीते बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक, कांग्रेस उम्मीदवार अहिरवार को 3 लाख से ज्यादा वोट से हराया
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में टोटल 542 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। जिनमें बीजेपी को 348 कांग्रेस को 86 और अन्य को 108 पर बढ़त बनाते देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें –उर्मिला मातोंडकर ने आधिकारिक घोषणा से पहले मानी हार, बीजेपी उम्मीदवार को बधाई दे EVM पर उठाए
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में देशभर में बीजेपी को उसकी उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं, हालांकि अभी देश की अधिकांश सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। लेकिन सुबह से मतगणना जारी रहने के बाद शाम को अब तक मिले रुझान यही नतीजे बता रहे हैं।
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
60 mins ago