हरिद्वार: Lockdown in Uttarakhand? अमेरिका, जापान, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड सरकार केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 पर नयी मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने की तैयारी कर रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को यह बात कही। इन देशों में संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने भारतीय अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है।
Lockdown in Uttarakhand? केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परिपत्र भेजा है, जिसमें वायरस के नए स्वरूपों को समझने के लिए संक्रमण के मामलों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण पर जोर दिया गया है।
रावत ने कहा, ‘‘हालांकि राज्य में कोविड की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है, हम सभी तरह की सावधानी बरत रहे हैं। हम केंद्र से दिशानिर्देश प्राप्त करने के तुरंत बाद एक नयी कोविड एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करेंगे।’’
Follow us on your favorite platform:
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ पहुंचे
2 hours agoभारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वह सब…
2 hours agoआतिशी ने एक सप्ताह में 40 लाख रुपये जुटाने का…
2 hours ago