नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण ने जमकर तबाही मचाई है। रोजाना अलग-अलग राज्यों से दो लाख से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों का रोजाना नया रिकॉर्ड बन रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। खुद सीएम केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
Read More: BAMS डॉक्टर कर रहे थे कोरोना मरीजों का इलाज, प्रशासन की टीम ने दी दबिश
बता दें कि देश के कई अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह दिल्ली में भी कोरोना वायरस की वजह से हालात काफी गंभीर बने हुए हैं। पिछले कई दिनों से रोजाना 300 से अधिक संक्रमितों की मौत की खबर सामने आ रही है।
Read More: पूल में चिल कर रही सोन्या अयोध्या.. वीडियो भी किया पोस्ट
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने पिछले रविवार को दिल्ली में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था, जिसके अनुसार सोमवार को सभी सेवाएं बहाल होनी थी। लेकिन एक बार फिर सात दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि ”दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।”
Lockdown in Delhi is being extended by one week
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2021
Follow us on your favorite platform: