मुंबई: Lockdown Again in Maharashtra? महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। प्रदेश में कल 529 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। हालांकि एक भी संक्रमितों की मौत नहीं हुई है। वहीं, संक्रमितों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर प्रदेश में हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही लोगों को ये भी डर लग रहा है कि हालात बिगड़े तो फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति न बन जाए।
Lockdown Again in Maharashtra? बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमण से कुछ ही लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने, ‘‘ जिन जिलों में कोविड-19 के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, उन जिलों में लोगों को मास्क लगाने समेत अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। दैनिक मामले बढ़ तो रहे हैं, लेकिन यह अभी नियंत्रण में है।’’ वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में पहली बार कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप बी.ए. 4 के चार और बी.ए. 5 के तीन मरीज सामने आये हैं।
Read More: किशोर की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, आपसी रंजिश बताई जा रही वजह…
बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को 529 नए मामले और शुक्रवार को 539 नए मामले सामने आए थे। लेकिन अहम बात ये है कि दोनों दिन किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। राज्य में पिछले ही महीने मास्क लगाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई थी।