local train derail in west bengal

 पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना, मिदनापुर-हावड़ा लोकल ट्रेन की बोगी हुई डिरेल, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 06:28 AM IST
,
Published Date: June 11, 2023 6:06 am IST

पश्चिम बंगाल: राज्य में बीती रात एक ट्रेन दुर्घटना सामने आई है। यहाँ मिदनापुर-हावड़ा लोकल ट्रेन की आखिरी बोगी का एक पहिया खड़गपुर यार्ड में पटरी से उतर गया। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। (local train derail in west bengal) हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए रीरेलमेंट शुरू कर दिया है।

गोडसे.. भारत का सपूत कैसे? क्या गिरिराज के बयान को लेकर बीजेपी को घेर पाएगी कांग्रेस या फिर भाजपा को झेलना पड़ेगा नुकसान?

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

इस दुर्घटना के बाद कुछ वक़्त के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ। फ़िलहाल हालत सामान्य है। बता दे की पिछले गुरूवार ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया था। यहाँ दो पैसेंजर ट्रेन समेत तीन ट्रेन आपस में टकरा गई थी। इस हादसे में भारी जानमाल का नुकसान हुआ था। (local train derail in west bengal) 270 से ज्यादा सवारियों की मौत हो गई थी जबकि 1000 के करीब यात्री घायल हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें