पश्चिम बंगाल: राज्य में बीती रात एक ट्रेन दुर्घटना सामने आई है। यहाँ मिदनापुर-हावड़ा लोकल ट्रेन की आखिरी बोगी का एक पहिया खड़गपुर यार्ड में पटरी से उतर गया। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। (local train derail in west bengal) हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए रीरेलमेंट शुरू कर दिया है।
पश्चिम बंगाल: मिदनापुर-हावड़ा लोकल ट्रेन की आखिरी बोगी का एक पहिया खड़गपुर यार्ड में पटरी से उतर गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं। रीरेलमेंट किया गया। (10.06) pic.twitter.com/b21tnmx3sK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
इस दुर्घटना के बाद कुछ वक़्त के लिए रेल यातायात प्रभावित हुआ। फ़िलहाल हालत सामान्य है। बता दे की पिछले गुरूवार ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया था। यहाँ दो पैसेंजर ट्रेन समेत तीन ट्रेन आपस में टकरा गई थी। इस हादसे में भारी जानमाल का नुकसान हुआ था। (local train derail in west bengal) 270 से ज्यादा सवारियों की मौत हो गई थी जबकि 1000 के करीब यात्री घायल हुए थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
1 hour ago