Strong attack with screwdriver for refusing to have sex

लिव-इन पार्टनर को फिजिकल होने से इनकार करना पड़ा भारी, बौखलाए प्रेमी ने पेंचकस से इन अंगों पर कर दिया ताबड़तोड़ वार, फिर…

Strong attack with screwdriver for refusing to have sex लिव-इन पार्टनर को फिजिकल होने से इनकार करने पर बौखलाए प्रेमी ने पेंचकस से किया वार

Edited By :  
Modified Date: August 19, 2023 / 11:25 AM IST
,
Published Date: August 19, 2023 11:25 am IST

हरियाणा। साइबर सिटी गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक 28 साल की युवती को लिव-इन में रहना तब भारी पड़ा जब उसके ही पार्टनर ने उसे पेंचकस से जानलेवा हमला कर दिया। घटना गुरुवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। युवती अपने घर में थी, तभी यूपी का रहने वाला शिवम उसके घर पहुंचा और वो युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसके गले और चहरे पर पेंचकस से ताबड़तोड़ हमले कर दिया।

Read More: मिनी बैंक संचालक से लूट, फिर ग्रामीणों ने किया कुछ ऐसा कि पिस्टल व कार छोड़कर फरार हुए बदमाश 

पीड़िता की हालत गंभीर

पीड़िता को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसीपी क्राइम का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-307, 323, 324 और 376 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपने पति से अलग होकर गुरुग्राम में एक किराए के कमरे में रहती थी। वहीं, उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी शिवम कुमार से हुई। महिला ने अपनी शिकायत में कहा, कि हमारे लिव-इन रिलेशन शुरू करने के तुरंत बाद, शिवम ने शादी के बहाने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए और हाल ही में मुझे पता चला कि शिवम शादीशुदा है।

Read More: गंदी फिल्म देखकर नाबालिग भाई के मन में आए गंदे विचार, 8 साल की मासूम बहन के साथ…

आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने  बताया कि आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि शिवम और युवती एक साल से लिव-इन में रह रहे थे। दोनों यूपी के रहने वाले हैं। शिवम युवती को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को जब पता चला कि शिवम न केवल पहले से शादीशुदा है, बल्कि उसके दो बच्चे भी हैं, इसके बाद से उसने आरोपी से दूरी बना ली थी। वो नाहरपुर इलाके में किराए के कमरे में रहने लगी थी। यह बात आरोपी को नागवार गुजरी। इसके बाद वो युवती के ऊपर फिजिकल रिलेशन बनाने का दवाब बनाने लगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers