नोएडा, तीन नवंबर (भाषा) दीपावली के मौके पर गौतम बुद्ध नगर के निवासियों ने 25 करोड़ रुपए की शराब गटक ली, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर में शहर में लोगों ने 250 करोड़ रुपए की शराब पी, जबकि पिछले वर्ष इस महीने 204 करोड़ की शराब बिकी थी।
कुमार ने बताया कि दीपावली के मौके पर 29 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर के बीच 25 करोड़ रुपए की अंग्रेजी, देसी शराब और बियर की बिक्री हुई है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर करीब 18 करोड़ की शराब बिकी थी, इस बार करीब 25 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई।
अधिकारी ने बताया कि शहर में शराब की करीब 564 दुकानें हैं।
भाषा सं जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)