Liquor worth Rs 17 thousand 177 crore was sold in second wave of Corona

कोरोना की दूसरी लहर में 17 हजार 177 करोड़ रुपए की शराब गटक गए मदिरा प्रेमी, इस राज्य में 2000 करोड़ की ज्यादा बिक्री

कोरोना की दूसरी लहर में 17 हजार 177 करोड़ रुपए की शराब गटक गए मदिरा प्रेमीः Liquor worth Rs 17 thousand 177 crore was sold in second wave of Corona

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: April 13, 2022 5:15 pm IST

नई दिल्लीः एक ओर जहां देश कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रही थी तो दूसरी ओर शराबप्रेमी शराब पीने का अलग ही रिकॉर्ड बना लिए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान महाराष्ट्र में 17,177 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बिक कई, जो ठीक साल भर पहले की तुलना में करीब 2,000 करोड़ रुपए ज्यादा है।

Read more :  सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का किया ऐलान, इतने महीने का मिलेगा एरियर 

महाराष्ट्र के एक्साइज डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक 2021-22 के दौरान हुई शराब की बिक्री (Liquor Sale) पिछले तीन वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा है। यह वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा भी है। हालांकि इसके बाद भी राज्य का एक्साइज डिपार्टमेंट पिछले वित्त वर्ष के दौरान अपना सेट टारगेट अचीव नहीं कर पाया। एक्साइज डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 18 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया था। पूरे साल में इसका 95 फीसदी की हासिल हो पाया।

Read more : कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताई बिजली की दरें बढ़ने की असली वजह, आप भी जानिए… 

एक्साइज डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में राज्य में करीब 2,157 लाख बल्क लीटर आईएमएफएल (IMFL) की बिक्री हुई थी। कोरोना की पहली लहर से प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान यह आंकड़ा गिरकर करीब 1,999 लाख बल्क लीटर पर आ गया। हालांकि इसके अगले साल इसमें तेजी आई और वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राज्य के लोगों ने करीब 2,358 लाख बल्क लीटर आईएमएफएल की खरीदारी कर ली।

 
Flowers