नई दिल्लीः Liquor shops will remain closed for 4 days त्योहारों के साथ-साथ अन्य मौके पर मदिरा प्रेमी जाम छलकाते हुए मिल जाते हैं। कई बार नशे के कारण त्योहारों में अंशाति पैदा हो जाती है। इनसे बचने के लिए ऐसे खास मौकों पर शराब की दुकानों को बंद किया जाता है। देश की राजधानी दिल्ली में भी जुलाई-सितंबर अवधि में चार दिन चार दिन बंद रहेंगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
Liquor shops will remain closed for 4 days दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (16 सितंबर) पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा होटल, क्लब, रेस्ट्रो-बार के साथ-साथ अन्य खुदरा और थोक परिचालन सहित अन्य सभी उत्पाद शुल्क लाइसेंसधारी स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे। हालांकि, एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के मेहमानों को शराब परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
दरअसल, देश में ड्राई डे के दिन शराब बेचने और पीने दोनों पर ही पाबंदी रहती है। इस नियम का सभी दुकानदारों को पालन करना जरूरी है। ऐसे में जो लोग शराब का सेवन करते हैं वह पहले से ही शराब का स्टॉक रख लेते हैं। हर तीन महीने में दिल्ली सरकार ड्राई डे की सूची जारी करती है।
Gas Cylinder for 500 Rupees : अब इस राज्य की…
2 hours agoदिल्ली में फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से दो…
33 mins agoपंजाब : हावड़ा मेल के एक डिब्बे में धमाका, चार…
2 hours ago