देहरादून: Wine Shops Will be Closed शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। आज से चार दिनों के लिए शराब की दुकान बंद रहेगी। अगर आप भी शराब खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज उत्तराखंड के 100 नगर निकायों चुनाव हो रहा है। जिसके बाद 25 जनवरी को इसका परिणाम जारी होगा। जिसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जिसको देखते ही यहां चार दिनों तक शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया है। हालांकि 23 जनवरी को मतदान होने के बाद शाम को खोल दिया जाएगा।
Wine Shops Will be Closed यह निर्णय चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए लिया गया है। शराब की दुकानों और बार को बंद करने से मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियों या हिंसा को रोकने में मदद मिलती है। इसके अलावा, गणतंत्र दिवस का भी खास महत्व होता है, और इस दिन को शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से मनाना ज़रूरी है। चार दिन तक शराब की दुकानें बंद होने से शौकीनों का परेशानी उठानी पड़ सकती है।
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव और मतगणना से 48 घंटे पहले 21 यानी आज शाम पांच बजे से धारचूला में भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी। हालांकि टनकपुर और बनबसा में निकाय चुनाव के दौरान सीमा खुली रहेगी। इस दौरान कड़ी चेकिंग की जाएगी। एसडीएम मंजीत सिंह के मुताबिक निकाय चुनाव को देखते हुए धारचूला पुल मतदान से 48घंटे पहले बंद होगा। इस संबंध में डीएम सोमवार देर रात तक विस्तृत आदेश जारी करेंगे। धारचूला में 48 घंटे पूर्व 21 जनवरी की शाम पांच बजे सीमा बंद होगी और 23 जनवरी शाम पांच बजे वोटिंग समाप्त होने तक अंतरराष्ट्रीय सीमा सील रहेगी।
Follow us on your favorite platform:
ट्रंप की वापसी के साथ ‘टैरिफ’ घरेलू शब्द बन गया…
7 hours ago