Liquor has become expensive from today, now you will have to pay so much money on a bottle

आज से महंगा हुआ शराब, एक बोतल पर अब देने होंगे इतने रुपए, इस राज्य सरकार ने किया ऐलान

alcohol became expensive from today : डीएमके सरकार द्वारा शराब की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है। पिछली बार मई 2020 में बढ़ोतरी हुई थी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : March 7, 2022/1:24 pm IST

चेन्नई। महंगाई एक बार फिर से जोर पकड़ रही है। संभावना जताई जा रही है कि 10 मार्च के बाद पेट्रोल के दाम बढ़ सकते हैं। इससे पहले ही शराब महंगा हो गया है। तमिलनाडु सरकार ने शराब की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

राज्य में अब शराब पीने वालों को आज से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने 5 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में शराब की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया था। वहीं आज से यह लागू हो गया है।

यह भी पढ़ें:  कल से 25 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, किसानों और महंगाई के मुद्दे पर हंगामे के आसार

जानें कीतनी बढ़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज से तमिलनाडु राज्य में शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल पर 10 रुपए, 375 मिलीलीटर की बोतल के लिए 20 रुपए और 750 मिलीलीटर की बोतल पर 40 रुपए बढ़ गए हैं। इसके साथ ही बीयर की कीमतों में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार का कहना है कि फिलहाल ये बढ़ोतरी सिर्फ आईएमएफएल ब्रांडों तक ही सीमित होगी।

यह भी पढ़ें:  शादी करने के लिए तैयार है एक्ट्रेस निया शर्मा, बस लड़के के पास होनी चाहिए क्वालिटी

इधर दिल्ली में भी सस्ती शराब पर लगा ब्रेक
देश की राजधानी दिल्ली में शराब के सस्ती होने पर अचानक से शराब की डिमांड बढ़ गई थी। दिल्ली में 35 प्रतिशत की छूट से मदिरा प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस बीच राज्य सरकार ने कोर्ट से आर्डर लेकर शराब में छूट पर रोक लगा दी। अब संभावना जताई जा रही है कि पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने के बाद शराब के दाम बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  नहीं बचेगी सरकारी भवनों के निर्माण के लिए जमीन, अगर नहीं रोका गया भू माफियाओं का अतिक्रमण

बता दें कि तमिलनाडु की सत्तासीन डीएमके सरकार द्वारा शराब की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है। पिछली बार मई 2020 में बढ़ोतरी हुई थी। तमितलनाडु में शराब बिक्री पर नजर डाले तो राज्य में तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के बैनर तले बेची जाती है। पिछली बार मई 2020 में बढ़ोतरी हुई थी।